Logo
जशपुरनगर जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य के तबादले से विद्यार्थी आक्रोशित हैं। उन्होने सड़क जाम कर दिया है।

कोतबा- जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य का स्थानांतरण रद्द करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोंन एक्का के स्थानांतरण से नाराज बच्चों ने सुबह से  स्कूल के गेट के सामने बैठकर हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।  

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि, शिक्षक का स्थानांतरण न्याय संगत नहीं है। बल्कि उनके भविष्य से खिलवाड़ है। वे अकेले ऐसे शिक्षक हैं जो इंग्लिश मीडियम के लेक्चरर हैं। अभी दो माह बाद उनकी बोर्ड परीक्षा होने वाली है। ऐसी अवस्था में उनका स्थानांतरण करना उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने के समान है।

सड़क पर बैठक बच्चे, आवागमन बाधित

बता दें कि, प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का का स्थानांतरण को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसा प्रदर्शन पहली बार देखा जा रहा है जब किसी शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए बच्चे सड़क पर उतर गए हैं।

इसे भी पढ़ें...जल जगार महोत्सव का आगाज : अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रतिभागी 

बच्चों के पालकों का भी लगा हुजूम

एक दिन पूर्व ही इनका स्थानांतरण आदेश रायपुर से जारी हुआ है। जिसके विरोध में हजारों बच्चे स्कूल गेट के सामने बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। इनके आंदोलन से आवाजाही के साथ ही पालकों का हुजूम भी स्कूल के बाहर लग गया है। हालांकि इस दौरान पुलिस चौकी के प्रभारी मौजूद हैं, लेकिन बच्चे अपनी जिद पर अड़े हुये हैं।

 

5379487