Logo
बलरामपुर में ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। ग्राहक के मोबाइल फोन को लावारिस अवस्था में बरामद किया है।  

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में राजेश ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी ग्राहक के जिस मोबाइल फोन को लेकर भागे थे उसे लावारिस अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। लूट में झारखंड के बुक्की सोनी गैंग के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

 

दरअसल यह पूरा मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। जहां पर राजेश ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी करके फरार हो गए है। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के मोटरसाइकिल का लोकेशन पुलिस को पता लग चुका है। लूट में झारखंड के बुक्की सोनी गैंग के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।  

इसे भी पढ़ें... राजस्व विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री साय ने दिखाए कड़े तेवर, बोले- सीमांकन का काम समय पर करें पूरा 

दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

इस पूरे मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।  दरअसल कल अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर दुकान में घुसकर जेवर और नगदी रकम की चोरी करके फरार हो गए है।  

5379487