Logo
कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में कलेक्टर गोपाल वर्मा पहुंचे और गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा बैगा आदिवासियों के गांव पहुंचे। उनके साथ भोजन किया, उनकी समस्याएं पूछीं और उन्हें हल करने की पहल की। कलेक्टर को अपने बीच पाकर आदिवासी काफी खुश हुए।

उल्लेखनीय है कि, जिले के पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में बसे विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा और आदिवासी बाहुल्य गांव कांदावानी के आश्रित ग्राम पटपर में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पहुंचकर जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों से जमीन पर बैठकर संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने किसानों, महिलाओं और अन्य समुदाय के लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं और मांगों को समझा। 

दिवाली से पहले बिजली पहुंचाने का दिया भरोसा

ग्रामीणों ने कलेक्टर से बिजली की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया, उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर वर्मा ने आश्वासन दिया कि दिवाली से पहले सभी घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी। क्रेडा विभाग की सहायता से प्रत्येक घर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे और सभी को एक पंखा और पाँच एलईडी बल्ब नि:शुल्क दिए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें...धान खरीदी से पहले भौतिक सत्यापन : पटवारी फसल के साथ लाइव फोटो खींचकर एप में कर रहे अपलोड

सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

कलेक्टर वर्मा ने सोलर पैनल या उपकरणों में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर विभाग की ओर से निःशुल्क मरम्मत की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता से संबंधित समस्याएं काफी हद तक कम हो सकेंगी और दिवाली का त्योहार उनके जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा। कलेक्टर ने इस दौरान अन्य सुविधाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी और उन्हें उनके हक एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

5379487