जीवनंद हलधर- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर  जिले के पखांजूर में भांजे ने फर्जीवाड़ा कर मामा के 50 लाख रुपये इंश्योरेंस की राशि हड़प ली। मामले की जानकारी मिलते ही मामी थाने पहुंची और शिकायत की। लेकिन मामला पारिवारिक होने की वजह बताकर एफआईआर नहीं की गई और कोर्ट जाने की सलाह दी। यह मामला बांदे कालोनी के नयापारा की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक अमर मंडल काफी दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। डॉक्टर ने भी अंतिम स्टेज है बताया था। इसका फायदा उठाते हुए अपनी ही भांजे गुरुचांद जो ग्राम पीवी 106 का निवासी है। उसनें शिक्षक अमर हालदार को झांसे में लेकर और इश्योरेंस एजेंट के साथ मिलकर एक पॉलिसी ले ली। इस की जानकारी मामा के बच्चे और पत्नी को नहीं थी। मामा की मौत के कुछ दिन बाद इंश्योरेंश के 50 लाख रुपये भांजे के खाते में आ गए। 

पुलिस ने कोर्ट जाने की दी सलाह 

इस मामले की जानकारी जब परिवार को लगी तो काफी विवाद के बाद भांजे ने स्वीकार किया कि, उसने नॉमिनी बन कर इंश्योरेंस कराया था। मृतक अमर हालदार की धरम पत्नी बनानी हालदार ने पैसा मांगा तो भांजे ने 17 लाख रुपये देने की बात कहकर एक स्टाम्प पेपर में लिख दिया। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद जब पैसा नहीं दिया तो वे एसपी और एसडीओपी के पास पहुंचे। मामी में थाने में शिकायत की, लेकिन मामला पारिवारिक होने की बात कहकर एफआईआर नही की और कोर्ट जाने की सलाह दी। 

इसे भी पढ़ें... तीन नक्सल सहयोगी गिरफ्तार : सामान पहुंचाने जाते समय सुरक्षाबलों ने पकड़ा, वाकी- टाकी, डेटोनेटर समेत कई सामान जब्त

मामी ने बताई आपबीती 

इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता बनानी ने कहा कि, भांजे गुरुचांद और भतीजा निरंजन हालदार ने षड्यंत्र कर पूरा खेल रचा। फर्जी दस्तावेज और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर उन्होंने पैसा आहरण कर लिया। उनके पति की मृत्यु प्रायवेट अस्पताल में हुई थी। लेकिन इन दोनों ने ग्राम पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर पैसा निकाल लिया।