Logo
वनमंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे पर मुहर लगाया। अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किया जाएगा।

लीलाधर राठी-सुकमा। वनमंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे पर मुहर लगाया। सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर तीन जिलों में करोड़ों का नगद भुगतान किया जाएगा। लाखों संग्राहकों को नगद भुगतान किया जाएगा। 

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने वादा किया था कि, जिन संग्राहकों के पास बैंक खाता नहीं है उन्हें नगदी भुगतान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि, फड़मुंशियों के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी होगी। वर्तमान में फड़मुंशियों का न्यूनतम मानदेय 7200 रुपये है जो अब बढ़ाकर दिया जाएगा। 

हाट-बाजार में कैंप लगाकर किया जाएगा भुगतान 

गौरतलब है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की शाखाएं दूर होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। हाट-बाजारों में कैंप लगाकर संग्राहकों को नगद भुगतान किया जाएगा। 

इस साल दोगुना मुनाफा देगा हरा सोना 

इस बार हरा सोना संग्राहकों को दोगुना मुनाफा देगा। पिछली सरकार में प्रति मानक बोरा की कीमत 4000 रुपये थी। जो अब 5500 रुपये के दर पर मिलेगा। इस साल होने वाले तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर वन मंडल अधिकारी ने बताया कि, जिले में इस साल 83000 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके एवज में 66000 संग्राहक परिवार को 45.65 करोड़ का भुगतान किया जाना है। 
 

5379487