कुलजोत संधु- फरसगांव। लगभग महीनेभर पहले गुम हुए चार बच्चे और उनकी मांओं को केशकाल पुलिस ने मध्यप्रदेश के सीहोर से बरामद कर लिया है। दोनो महिलाएं अपने चार बच्चों के साथ एमपी में अपने प्रेमियों के पास चली गई थीं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि, मोबाइल पर संपर्क होने के बाद वे ऐ दूसरे को पसंद करने लगे थे और साथ रहने के इीरादे से ही गए थे।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के केशकाल थाना क्षेत्र से एक माह पूर्व गुम हुए दो माँ और चार बच्चों को केशकाल पुलिस ने एमपी के सीहोर जिले में खोज निकाला। सोमवार को सभी को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ की केशकाल पुलिस ने अपने क्षेत्र से लापता दो महिलाओं और उनके चार बच्चों को बरामद कर लिया है. वे एमपी में अपने प्रेमियों के पास मिली हैं. @CG_Police #chhattisgarh #missing #mp pic.twitter.com/WcJsIj672G
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 15, 2024
मिली जानकारी अनुसार, 26 जून को 62 वर्षीय नरसिंह पटेल निवासी ठाकुरपारा अडेगा एवं प्रार्थी राकेश पटेल निवासी सुरडिही अडेंगा ने केशकाल थाने में गुम इंसान दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि, नरसिंह पटेल की बहू श्रीमती बुधयारिन पटेल पति स्व. दिनेश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ठाकुरपारा अडेंगा अपने दोनों कुनाल पटेल उम्र 05 वर्ष, कु काव्या पटेल को लेकर मायके नवागांव बेलर (नगरी) जाने एवं प्रार्थी राकेश पटेल की पत्नी कलेन्द्री पटेल अपने दोनों बच्चों कु. पल्लवी पटेल उम्र 06 वर्ष, प्रमोद पटेल उम्र 03 वर्ष को लेकर बुआ सेवती बाई निवासी सरोना चोरिया जिला कांकेर शादी पर जाना बत्ताकर 17 जून को दोनों बहन अपने अपने बच्चों को लेकर निकले थे।
केशकाल पुलिस ने टीम बनाकर खोज निकाला
उनके साथ मोबाईल से संपर्क नहीं होने, मायके व बुआ के घर भी नहीं पहुंचने से आस पडोस, रिश्तेदारों को पूछताछ व पत्ता तलाश करने पर कहीं पता नहीं चलने की प्रार्थीगण की रिपोर्ट पर गुम इंसान 26 जून को कायम कर लगातार तलाश किया गया। थाना केशकाल से टीम गठित कर रवाना किया गया था, जिसे मोबाईल ट्रेस के माध्यम से उस स्थान पर पहुंचकर दोनो पीड़िताओं को तलब किया।
अपनी मर्जी से गई थीं दोनो महिलाएं
जो दोनों महिला संदेही सीताराम पुरबिया पिता रमेश चन्द्र पुरबिया उम्र 27 वर्ष निवासी डुगलय थाना सुजालपुर पोस्ट ढाबला घोषी तहसील सुजाल जिला शाजापुर (म०प्र०) संदेही भैरूसिंह गालवी पिता लीला किशन मालवी जाति बलई उम्र 28 वर्ष निवासी राम पलासी पोस्ट कचनारिया तहसील श्यामपुर थाना श्यामपुर जिला सिहोर (म०प्र०) के कब्जे से दोनों महिलाओं और बच्चों को बरामद किया गया। उन्हें साथ लेकर थाना केशकाल लाकर। दोनों बहनों से पूछताछ करने पर अपने गोबाईल से संपर्क कर एक दूसरे को पसंद करने से संदेहियों के गांव पहुंचकर अपनी मर्जी से शादी करना बताये। फिलहाल दोनो से पूछताछ की जा रही है।