कोरबा। छत्तीसगढ़ के जिले कोरबा में नेशनल हाईवे 130 के निर्माण कार्य के तहत कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली में लंबे समय से अटके 2 किलोमीटर के सड़क निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जुराली गांव में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच जारी विवाद के चलते यह कार्य अधूरा पड़ा था।
गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की भारी संख्या में मौजूदगी ने जुराली को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। किसानों की कथित मनमानी और अधिग्रहण में बाधा के कारण लंबे समय से निर्माण कार्य रुका हुआ था। मौके पर एनएचआई के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अधिग्रहित जमीन पर मार्किंग शुरू कर दी।
नेशनल हाईवे 130 के निर्माण कार्य के तहत कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली में लंबे समय से अटके 2 किलोमीटर के सड़क निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। @KorbaDist @NHI130 pic.twitter.com/GJYeVkl1mf
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 17, 2024
मुआवजे को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन
जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और एनएचआई के बीच मुआवजे का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। एनएचआई के अधिकारियों ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि सड़क निर्माण को और अधिक समय तक रोका नहीं जा सकता। ग्रामीणों द्वारा संभावित आंदोलन की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन और एनएचआई की संयुक्त टीम ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें...तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत : नहाने के दौरान हुआ हादसा, सदमे में परिवार
प्रशासन का सख्त रुख
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह मामला अदालत में लंबित है और निर्णय के आधार पर ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क निर्माण कार्य को अब बाधित नहीं होने दिया जाएगा। एनएचआई अधिकारियों ने कहा कि इस हाईवे के निर्माण में देरी से आवागमन और विकास कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।