Logo
कोरिया में सुबह 9 बजे ही शत-प्रतिशत मतदान हो गया था।

प्रवीन्द सिंह- कोरिया- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक अनोखा रिकार्ड बन गया है। इस जिले के एक मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे ही शत-प्रतिशत मतदान हो चुका था।

दरअसल, शेराडांड नामक मतदान केंद्र क्रमांक 143 में सुबह 9 बजे तक शत प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह शत प्रतिशत मतदान कराने वाला प्रदेश का एकमात्र केंद्र बन गया है। शेराडांड में 3 पुरुष, 2 महिला यानी कुल 5 मतदाता हैं। सुबह 9 बजे से पहले ही इन सभी मतदाताओं ने वोट डाल लिए।

voting

बता दें, कोरिया जिले के कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदाताओं को अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है। शेराडांड मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है।
 

5379487