बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 15 किमी दूर सोनहत के आदर्श ग्राम पंचायत कटगोड़ी में शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जान असमय चली गई। यह हादसा कटगोड़ी में शिवाली सिंह के घर के सामने हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना पास में लगे सीसीटीव्ही में रिकार्ड हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की गति काफी तेज थी। शुरुआती जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण ओवर स्पीड और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना बताया जा रहा है। जिले की सोनहत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में अमित कुमार प्रजापति पिता सज्जन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी कछार का रहने वाला था, जिसका इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वहीं कृष्ण कुमार यादव पिता शिव नारायण यादव उम्र 32 वर्ष निवासी कछार का रहने वाला था, जिसे अंबिकापुर ले जाते समय विश्रामपुर में मौत हो गई। रोहित चौधरी पिता ललित चौधरी उम्र 20 वर्ष, निवासी मधला का रहने वाला था, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान के दौरान मौत हो गई। वहीं राहुल पनिका पिता सरोज पनिका उम्र 23 वर्ष निवासी घुघरा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। वहीं हादसे में एक अन्य युवक को गंभीर चोटे आई है, जिसका उपचार जारी है।
तेज गति और लापरवाही बनी हादसे की वजह
शनिवार की देर शाम सोनहत ब्लॉक के कटगोड़ी में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण घटित हुई है।
शोक में भाजपा का होली मिलन रद्द
दर्दनाक हादसे को देखते हुए 16 मार्च को बैकुंठपुर के मानस भवन में भाजपा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से इस निर्णय की जानकारी दी और हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं विधायक बैकुंठपुर भईयालाल राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया देवेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे पर गहरा दुःख जताया है।
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।