प्रवीन्द्र सिंह- कोरिया। आखिरकार कोरिया जिले के शिवपुर चरचा नगर पालिका की अध्यक्ष लालमुनि यादव की कुर्सी चली ही गई। पहले से ही माना जा रहा था कि 15 पार्षदों में 12 पार्षद उनके खिलाफ हैं। 

उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार 23 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होनी थी, जिसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां एक दिन पूर्व ही पूरी कर ली थी। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से वोटिंग के पहले सभी 15 पार्षद नगर पालिका भवन ले अंदर चले गए थे। वोटिंग के बाद जब काउंटिंग हुई तो अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 जबकि विपक्ष में मात्र 3 वोट पड़े। इस तरह लालमुनि यादव की कुर्सी चली गई। 

कांग्रेस पार्षद कई दिनों से थे नदारत-

नगर पालिका शिवपुर चरचा के कांग्रेसी पार्षद व पूर्व में कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय पार्षद बीते 13 अगस्त से नदारत थे, जिन्हें आज 23 अगस्त को सीधे नगर पालिका कार्यालय पहुँचे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक भइया लाल राजवाड़े मौजूद रहे।