अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में नगर पंचायत चुनाव के टिकट को लेकर बीजेपी कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्वेक्षक ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान नगरी के पार्षद सहित पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस प्रवेश किया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए अध्यक्ष पद और पार्षद के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
नगरी में आगामी नगर पंचायत चुनाव के संबंध में कांग्रेस पर्वेक्षक ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पर्वेक्षक के सामने उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की. @DhamtariDist #Chhattisgarh @INCChhattisgarh #UrbanBodyElection pic.twitter.com/KV0NLTF24s
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 22, 2025
कांग्रेस प्रवेक्षक आनंद पावर को जीतने कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की है उसमें से अधिकतर युवा है। नगरी को नगर पंचायत का दर्जा मिला तब से 15 साल में बीजेपी का सत्ता रहा है। इस बार नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत हासिल करने के लिए आनंद पावर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी में चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें....एक ही रात सात दुकानों में चोरी : सुबह सभी दुकानों के ताले टूटे मिले
पूर्व पार्षदों ने ज्वाइन किया कांग्रेस
बैठक में नगरी के पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस ज्वाइन किया। जिसमें पूर्व पार्षद विक्की खनूजा,जीतू खनूजा, सहित वर्तमान में पार्षद रहे प्रकाश पुजारी का नाम शामिल है। वहीं इस दौरान पर्वेक्षक आंनद पावर समेत कांग्रेस के सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम,पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, अशोक सोम सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।