प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा कोटा नगर के रामनगर में हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में जुगेश कुमार कोसले पिता दुर्जन प्रसाद कोसले उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दैजा की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा मृतक का भाई घायल हो गया।
कोटा में शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा कोटा नगर के रामनगर में हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया। @BilaspurDist #Chhattisgarh #RoadAccident pic.twitter.com/d6BTDeQb7o
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 13, 2024
बताया जाता है कि, जुगेश कोसले अपने भाई और पिता और एक अन्य के साथ अपने गांव ग्राम दैजा से लड़की देखने के लिए दो मोटरसाइकिलों से रतनपुर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक CG 11 A 1811 मृतक जुगेश कोसले को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका बड़ा भाई राजकिशोर कोसले घायल हो गया। रफ्तार तेज होने की वजह से काफी दूर तक मोटरसाइकिल को घसीटते ले गया। स्थानीय लोगो ने ट्रक को रूकवाया और तत्काल कोटा पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें... चार दोस्तों की एक साथ निकली अंतिम यात्रा : रायपुर के चांगोराभाटा में शोक की लहर, सड़क हादसे में गई चारों की जान
ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं लाश का पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया है। वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।