यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरुद सिविल अस्पताल की कैपेसिटी बढ़ाकर उसे 100 बिस्तर किया जायेगा। इसको लेकर बाकायदा स्वीकृति भी मिल गई है। विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों के चलते वर्ष 2024 के प्रारंभ होते ही फरवरी 24 के विधानसभा बजट सत्र में इस हेतु राशि स्वीकृत कराकर आगे की प्रक्रियाओं को नियमित अनुसरण कर कार्य मे प्रगति लाते रहे जो अब रंग लाया है। जिसके फलस्वरूप सिविल अस्पताल कुरुद को 50 से 100 बिस्तर हेतु लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। शासन स्तर पर इस हेतु जमीन का चिन्हांकन प्रक्रिया अंतिम स्तिथि में है। उक्त स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, विधायक चंद्राकर को लोग आभार प्रकट कर रहे हैं।
मरीजों को कर दिया जाता था रेफर
100 बिस्तरीय अस्पताल के अस्तित्व में आने से वर्तमान मिलने में वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ- साथ कमियां भी दूर हो जाएगी। वर्तमान में इस अस्पताल में ज़्यादातर सर्दी, खांसी, बुखार और नार्मल डिलीवरी के ही मरीज ईलाज करवाने आते हैं। गंभीर रोगी को बड़े अस्पतालों रेफर कर दिया जाता है। विगत सप्ताह से एक्स रे मशीन के स्कैनर में तकनीकी खराबी के चलते यह सुविधा बाधित थी। जिसे कल ही मुंबई से आये इंजीनियर के द्वारा पुर्जे बदलकर पुनः क्रियाशील की गई है। उम्मीद है कि, इस नवीन स्वीकति के बाद इस तरह की बाधाएं दूर होगी व क्षेत्रवासियों को जेब खर्च कर महंगे अस्पतालों की ओर रुख नही करना पड़ेगा।
लोगों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ
मिली जानकारी अनुसार, 100 बिस्तर में विस्तार के बाद यहां अस्पताल अधीक्षक के एक पद, मेडिकल विशेषज्ञ, सर्जिकल विशेषज्ञ और निश्चेतना विशेषज्ञ के एक-एक पद, शिशु रोग, रेडियोलॉजी, ईएनटी, नेत्र रोग, अस्थि रोग, मेडिसीन और स्त्री रोग विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल ऑफिसर के एक-एक पद, चिकित्सा अधिकारी के आठ पद, दंत चिकित्सक के एक पद, मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी के एक पद, स्टॉफ नर्स के 30 पद, नर्सिंग सिस्टर, ऑडियोमेड्रिशियन, रेडियोग्राफर, स्टोर कीपर, फॉर्मासिस्ट ग्रेड-2, कोल्ड चैन-कम-वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट, सहायक ग्रेड-3 और ड्रेसर ग्रेड-2 के दो-दो पद, लैब टेक्नीशियन के चार पद, लैब अटेन्डेंट के तीन पद, लेखापाल, ऑप्थेलमिक असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, ईसीजी टेक्नीशियन, वाहन चालक, ड्रेसर ग्रेड-1, भृत्य, धोबी, चौकीदार और स्वीपर के एक-एक पद तथा वार्ड ब्वाय और आया के पांच-पांच पद के सृजन के साथ सिविल अस्पताल संचालित होगा।
इसे भी पढ़ें... भ्रष्टाचार रोकने उठाया गया बड़ा कदम : कन्या विवाह योजना में बड़ा बदलाव, अब वधू के खाते में आएंगे 35 हजार रुपये नकद
स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुरुद आत्मनिर्भर बने यही मेरा प्रयास- विधायक
इस संदर्भ में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुरुद विधानसभा को विकसित करने का प्रयास 2018 से किया जा रहा था। मेरा मंशा रहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में हम आत्मनिर्भर बने, प्रयास तो सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर में अपग्रेड करने के साथ यहां एक नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी था पर बीते पांच साल राज्य में कांग्रेस की सरकार इसे होने नही दिया। जो कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में विष्णुदेव साय की भाजपा नीत डबल इंजन की सरकार में अब पूरा होने जा रहा है। 100 बिस्तरों में उन्नयन के साथ अब सिविल अस्पताल क्षेत्र ही नही बल्कि जिले के जनसमुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगा।