Logo
ग्राम पेन्डरवानी में अचानक जमीन धसने से 20 फीट का गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है।

अक्षय साहू/राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ के राजानांदगांव में स्थित तुमड़ीबोड के ग्राम पेन्डरवानी में अचानक जमीन धसने से 20 फीट का गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। इधर, किसानों के खेत में बीचो-बीच गड्ढा होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला तुमड़ीबोड पुलिस चौकी के पेंडरवानी गांव का है। 

राजधानी में गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हुई थी 

चार दिन पहले राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई थी। युवक काम कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया था। जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बॉडी को निकाला था। जिसके बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। 

गड्ढे में गिरी थी कार 

कुछ दिन पहले धमतरी जिले से नवापारा होते हुए एक कार सोमवारी बाजार जा रही थी। इसी बीच अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिसके बाद कार में सवार तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए थे। यह सभी घायल ग्राम चन्दना के रहने वाले हैं। इस हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स नहीं होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में जाकर गिरी। दरअसल, कार में सवार होकर सभी लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। तभी अचानक बीच रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई। हालांकि वहां उपस्तिथ लोगों की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है। 

5379487