रायपुर। महासमुंद मार्ग स्थित नेशनल हाईवे से सटे सेवा निकेतन में रहकर अध्ययन कर रही एक छात्रा द्वारा तेंदुआ देखे जाने के साथ ही सेवा निकेतन के कुक ने भी तेंदुए की दहाड़ सुनाई देने का दावा किया है। कुक तथा छात्रा के दावे से पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की, पर कहीं भी तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो सकी। रसोइये तथा छात्रा के दावे के बाद आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल है।
सेवा निकेतन में काम करने वाली एक नन ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए बताया कि, छात्रा मंगलवार तड़के साढ़े छह से सात बजे के बीच वाक के लिए निकली थी। इस दौरान सेवा निकेतन के पीछे की तरफ एक फार्म हाउस की बाउंड्री में छात्रा ने तेंदुआ देखे जाने की जानकारी प्रबंधन को दी। प्रबंधन ने छात्रा के दावे पर ध्यान नहीं दिया। बाद में छात्रा ने जिस जगह तेंदुआ देखे जाने का दावा किया था, उसके पचास मीटर दूर फार्म हाउस के पैरे के ढेर में सेवा निकेतन में कुक का काम करने वाले रसोइये ने किसी जानवर की चलचल देखे जाने के साथ दहाड़ सुनाई देने का दावा किया। छात्रा के बाद कुक के दावे को सेवा निकेतन प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी पुलिस के साथ वन विभाग के अफसरों को दी।
इसे भी पढ़ें...हाथियों से मिलेगी निजात : रिहायशी इलाके में प्रवेश को रोकने के लिए बनाई जा रही कार्य योजना
मौके पर कुछ नहीं मिला
रेंजर सतीश मिश्रा, मंदिर हसौद टीआई सचिन सिंह के मुताबिक, छेरीखेड़ी में तेंदुआ देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग तथा पुलिस की टीम मौके पर पड़ताल करने पहुंची। पुलिस तथा वन विभाग की टीम को मौके पर किसी तरह से तेंदुआ के आने की पुष्टि नहीं हुई। वन अफसरों ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया, लेकिन वन विभाग की टीम को कहीं भी तेंदुआ आने की जानकारी नहीं मिली। घटना स्थल के पास एक तालाब है। तेंदुआ अगर आता भी, तो उसके पैरों के निशान मिलते। टीम को मौके पर किसी भी तरह के पैरों के निशान नहीं मिले।
गूगल का फोटो हो रहा वायरल
तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि करने सोशल मीडिया में तेजी से एक फोटो वायरल की जा रही है। वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है, छात्रा ने जो जानवर देखा है, वह कुछ इस तरह से है। तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि के लिए जो फोटो वायरल की जा रही है, वह फोटो टाइगर का है।
तेंदुआ आने की इसलिए संभावना
गौरतलब है कि, तेंदुआ किसी छोटे मोटे जीव का शिकार कर अपना पेट भर लेता है। छेरीखेड़ी मंदिर हसौद से सटा हुआ है। क्षेत्र में तेंदुआ आने की इसलिए संभावना है, क्योंकि कई बार तेंदुआ मालगाड़ी की खाली बोगी में सवार होकर आ जाता है। देवेंद्र नगर स्थित टिंबर यार्ड तथा डब्लूआरएस कालोनी में इसी तरह से तेंदुआ मालगाड़ी की खाली बोगी में सवार होकर पहुंच गया था। सेवा निकेकतन के पीछे की तरफ के हिस्से में घनी झाड़ियां हैं। तेंदुआ घनी झाड़ियों की आड़ लेकर भी पहुंच सकता है।