मुकेश बैस- जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के IG संजीव शुक्ला जांजगीर पहुंचे। इस दौरान IG ने खोखरा शराब दुकान में हुए लूट के मामले में अपराधियों की तलाश और जांच को लेकर फॉलोअप ली। साथ ही एसपी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। बता दें कि, जिले में सप्ताहभर के भीतर तीन बड़ी वारदात हो चुकी है। वहीं इस घटना के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

खोखरा शराब दुकान में 14 जनवरी को तीन बदमाश गार्ड को गोली मारकर 78 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। घायल युवक को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें....नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता : सीएम साय बोले- खात्मे का संकल्प पूरा होगा

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मारा चाकू 

जांजगीर-चांपा में शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था। यह घटना सिवनी बिजली विभाग के नहर के पास विश्वा यादव अपने दोस्त अमित धीवर और नागेश बरेठ के साथ बोडसरा में क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कन्हाईबंद निवासी प्रकाश यादव उर्फ गुड्डा ने उन्हें रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर प्रकाश ने अपने साथी हरीश सूर्यवंशी और अन्य लोगों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया।