Logo
बेमेतरा जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला साजा में विकासखण्ड स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीजा की छात्रा संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला साजा में विकासखण्ड स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड साजा में माध्यमिक शालाओं के बच्चों के लिए यह आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में साजा विकासखण्ड के 44 संकुलों के बच्चों ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता में बीजा संकुल की संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परसबोड संकुल के अन्नू साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान चार छात्राओं ने सुरुचि नेताम, आकाश सोनकर, सूरज साहू और सपना ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नीलेश चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 

इसे भी पढ़ें...क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला : पीएम श्री विद्यालय के तीन शिक्षकों ने पुणे में की सहभागिता

प्रतियोगियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना 

बीईओ साजा नीलेश चंद्रवंशी ने कहा कि, किसी भी प्रतियोगिता में प्रथम या द्वितीय आना उतना महत्त्वपूर्ण नहीं है जितना कि प्रतियोगिता में भाग लेना। उन्होंने सभी प्रतियोगियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चों को सफलता और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

इस प्रतियोगिता में इन सब का रहा विशेष सहयोग

प्रतियोगिता का उदघाटन भाषण विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बी डी बघेल ने किया। इस समापन भाषण और धन्यवाद ज्ञापन सीएसी आनंद कुमार ताम्रकार ने दिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रधान पाठक होरी लाल मिर्झा, सीएसी माखन लाल वर्मा, मनोज वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

5379487