Logo
महादेव एप के दोनों प्रमोटर सपरिवार  के साथ कथा में नजर आए। दुबई में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजन था।

रायपुर/भिलाई। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के बारे में खबर थी कि उन्हें दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। इंटरपोल के जरिए दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही यह खबर भी उड़ाई गई कि दोनों ने एक अज्ञात देश की नागरिकता ले ली है, लेकिन इसके उलट एक सनसनीखेज खबर आई है।

खबर यह है कि, सौरभ चंद्राकर से लेकर उनका पूरा परिवार दुबई में है। सौरभ चंद्राकर शिवमहापुराण की कथा करा रहे हैं। जिसमें ऑनलाइन सट्टा एप के अन्य प्रमोटर भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ भिलाई-रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है। जिससे सभी सुन रहे हैं। एक धार्मिक चैनल में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। जिसमें सौरभ चंद्राकर से लेकर उसका भाई गीतेश चंद्राकर और पूरा परिवार नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें... महादेव सट्टा एप : ईडी ने अटैच की केडिया की 160 करोड़ की संपत्ति

सूत्रों के अनुसार,  9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक दुबई में कथा का आयोजन किया गया। यह कथा दुबई के ले मेरेडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर एयरपोर्ट रोड गरहौद में आयोजित की गई। इसमें कुछ ही चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि अधिकांश छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोग हैं। उनकी वेशभूषा से ऐसे ही लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शिव महापुराण के श्रवण के लिए छत्तीसगढ़ से गुर्गे भी बुलाए गए थे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्रॉस चेक क्यों नहीं किया? कहा जा रहा है कि शिवमहापुराण कथा का आयोजन सौरभ चंद्राकर व उसके अन्य साथियों ने कराया। ऐसे में कथा की बुकिंग लेते वक्त पंडित प्रदीप मिश्रा की टीम ने ये कंफर्म क्यों नहीं किया कि जिसके यहां कथा सुनाने जा रहे हैं वो कौन है? अगर पंडित जी को मालूम था कि सौरभ चंद्राकर कौन है? तो उन्होंने कथा के लिए हामी कैसे भर दी?

सौरभ और रवि ने ले रखी है वानुआतू की नागरिकता 

इसके पहले खबर आई थी कि,  सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल एक छोटे देश वानुआतू की नागरिकता ले चुके हैं। यह देश 80 आईलैंड से मिलकर बना है। सौरभ और रवि छत्तीसगढ़ ही नहीं भारत देश के मोस्ट वांटेड हैं। कई बार यह खबर उड़ी कि दोनों को दुबई में नजरबंद कर रखा गया है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के पासपोर्ट में रिपब्लिक ऑफ वानुआतु लिखा हुआ है और दोनों के हस्ताक्षर भी प्रदर्शित हो रहे है। महादेव सट्टा ऐप का वर्ष 2020 में अधिक फला- फूला। यह कोरोना काल था। शिवपुराण की कथा एक निजी चैनल में लाइव चली। इस चैनल में सौरभ रवि का परिवार सहित कई लोग दिखाई दे रहे हैं।

 दुबई में की थी सौरभ ने शाही शादी 

सौरभ चंद्राकर ने धमतरी की युवती से दुबई में शादी की थी। शादी समारोह का भव्य आयोजन भी वहां हुआ था। शादी में तकरीबन 200 करोड़ खर्च किए गए थे। इस शादी में सौरभ के रिश्तेदार व भिलाई-दुर्ग एवं एवं रायपुर रा व धमतरी के कई लोग नागपुर से यूएई प्राइवेट जेट से वहां गए और समारोह में शामिल भी हुए। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर और फिल्मी कलाकारों को मुंबई से हायर किया गया था। इनकी जांच ईडी कर भी रही है।

हरिभूमि ने ही खोला था महादेव एप का राज

उल्लेखनीय है कि,  हरिभूमि ने महादेव सट्टा एप के माध्यम से हजारों युवाओं को जोड़ने और हजारों करोड़ रुपए का कारोबार करने की खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद सरकार ने पांच सौ से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दबाव बढ़ने के बाद एप के संचालक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर फरार हो गए थे। बाद में उनके बारे में अलग अलग खबरें आती रहीं।

इसे भी पढ़ें...महादेव सट्टा एप घोटाला : टिबरेवाल की मॉरीशस और देश में 400 करोड़ की संपत्ति अटैच

पुलिस ने साधी चुप्पी

छत्तीसगढ़ पुलिस को भी सट्टा किंग के दुबई में महाशिव पुराण कराने और सपरिवार शामिल होने की खबर है। लेकिन मामला ईडी और सीबीआई से जुड़ा होने के कारण पुलिस इस मामले में चुप्पी साधकर बैठ गई है। ईडी ने भी इस मामले में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों में वीडियो की जमकर चर्चा है। साथ ही कानून का मजाक भी उड़ाया जा रहा है।

सौरभ तो गिरफ्तार हुआ था तो कथा कैसे सुन रहा ?

ये सबसे बड़ा सवाल है कि सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार हुआ था कि नहीं...? क्योंकि पिछले दिनों यही खबर आई थी कि सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार हो गया दुबई से। इंटरपोल द्वारा गिरफ्तारी की बात सामने आई थी। वहीं भारत सरकार द्वारा सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल को भारत लाने की तैयारी चल रही थी। इसकी भी चर्चा थी। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये सब बातें अफवाह थी। तभी तो सौरभ चंद्राकर इत्मिनान से कथा सुन रहा है।

हरिभूमि के पास है फोटो और वीडियो

दुबई की फोटो और वीडियो हरिभूमि के पास है। इस फोटो-वीडियो में सौरभ चंद्राकर नजर आ रहे हैं। उनके भाई गीतेश चंद्राकर और उनके माता-पिता और पत्नी नजर आ रहे हैं। वहीं सौरभ चंद्राकर का प्रमोटर साथी रवि उप्पल और उसके भाई व पत्नी भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में भिलाई-दुर्ग के रहने वाले लड़के भी नजर आ रहे हैं जो दुबई में रहकर ऑनलाइन सट्टा एप ऑपरेशन में भूमिका निभा रहे हैं।

 

5379487