Logo
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के कार्यक्रम के दौरान बारिश और तेज हवाओं से पंडाल उखड़ गया। महंत के उतरते ही पंडाल गिर गया।

आकाश पवार-पेंड्रा। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के कार्यक्रम के दौरान बारिश और तेज हवाओं से पंडाल उखड़ गया। महंत के उतरते ही पंडाल गिर गया। इस कार्यक्रम में महंत के साथ उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,पूर्व विधायक शैलेश पांडे, पूर्व विधायक विनय जायसवाल सहित नेता आदिवासी समाज के कार्यक्रम में मौजूद थे। 

बता दें कि, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सांसद चुने जाने के बाद पहली बार पेंड्रा आए थे। आज वे आभार प्रदर्शन के लिए यहां पर आए थे। इस दौरान तेज बारिश ने पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया। बीच में ही कार्यक्रम को रोकना पड़ा। 

महंत ने छत्तीसगढ़ के सांसदों की उपेक्षा पर कसा तंज 

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ के सांसदों की उपेक्षा पर तंज कसते हुए कहा- यहां के सांसदों के साथ गलत हुआ है। हमारी सिफारिश चलेगी तो हम मोदी जी से यहां के दो-तीन सांसदों को मंत्री बनाने की मांग करेंगे। 

सरकार को इस्तीफा देना चाहिए- महंत 

वहीं बलौदाबाजार की घटना पर कहा कि, सरकार इस्तीफा नहीं देती तो भी गृहमंत्री और बलौदाबाजार जाने वाले मंत्री जिम्मेदार हैं इनको इस्तीफा देना चाहिए।
 

5379487