कुलजोत संधू- कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव स्थित ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए। वहीं आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना से शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया साथ ही करोड़ों के नुकसान की भी आशंका है। पूरी घटना रायपुर नाका के पास की है।
कोंडागांव। महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग लगने के चलते कई ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। #chhattisgarh #news #haribhoomi pic.twitter.com/qFlC5mE5cz
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 13, 2025
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की में जुट गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि शोरूम को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। फिलहाल घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की खबर नहीं मिली है। लेकिन इस घटना में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।