Logo
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पुलिस अवैध रूप से नशीली दवाओं का ब्रिकी के लिए ले जा रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है। 

रामचरित्र द्विवेदी - मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पुलिस लगातार अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से  120 शीशियां वाली प्रत्येक 100 एमएल ओनेरेक्स कफ सिरप बरामद की गई। जिसकी कीमत 21 हजार 6 सौ रूपए बताई जा रही है। वही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है।

Manendragarh

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर अवैध रूप से नशीली दवाई की ब्रिकी करने के लिए जनकपुर की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घोरथरा मेन रोड पुलिया के पास नाकाबंदी कर 46 वर्षीय अनवर अली उर्फ पप्पू खान औपकड़े गए आरोपियों के कब्जे से  120 शीशियां वाली प्रत्येक 100 एमएल ओनेरेक्स कफ सिरप बरामद की गई। जिसकी कीमत 21 हजार 6 सौ रूपए बताई जा रही है। वही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। उसके साथी 33 वर्षीय अजय सिंह बघेल को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए जेल भेज दिया गया। 

इसे भी पढ़ें... कबाड़ियों पर जशपुर पुलिस का बड़ा एक्शन : बड़ी संख्या में साबुत बर्तन बिना किसी दस्तावेज के मिले

नशे पर सख्ती

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि,  नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाकर तस्करों पर नकेल कसने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस तरह की सख्त कार्रवाई से जिले में नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने की उम्मीद है। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसे प्रयासों को लगातार जारी रखने की अपील की है।

jindal steel jindal logo
5379487