Logo
छत्तीसगढ़ में 9 और 10 जुलाई को कांग्रेस की मैराथन बैठक आयोजित करने जा रही है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस चुनाव हार चुकी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 9 और 10 जुलाई को कांग्रेस की मैराथन बैठक आयोजित करने जा रही है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस चुनाव हार चुकी है। इसलिए कांग्रेस के पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है। 5 साल तक कांग्रेसी अब बैठक-बैठक करते रहेंगे। 

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सांसद बृजमोहन अग्रवाल से पूछकर कांग्रेस प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं है। इसलिए सेटिंग करके मजबूत दिखाने का प्रयास करेगी। बिजली को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि, देश भर में अभी कांग्रेस का प्रदर्शन तो निराशाजनक रहा है। तो अब देखते हैं इसमें क्या करने वाले हैं। 

पटवारी करें अपना काम 

पटवारियों की हड़ताल को लेकर उन्होंने कहा कि, राजस्व मंत्री पटवारियों से कह चुके हैं कि वो अपना काम करें। तहसीलदारों और एसडीएम से कहकर प्रत्यारोजित करने की बात भी उन्होंने कही है इससे पटवारियों में उत्साह आना चाहिए। 

5379487