Logo
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से दुर्ग धमतरी के नवनिर्वाचित मेयर सहित पार्षदों ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने सभी को बधाई देते हुए उन्हें जतना के प्रति जिम्मेदारी से भी अवगत कराया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को सभी 10 नगर निगमों में प्रचंड जीत मिली है। जीत के बाद दुर्ग और धमतरी के नवनिर्वाचित मेयर सहित पार्षदों ने सीएम साय से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने सभी को बधाई देते हुए अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाने के लिए कहा। बता दें कि, जीत के बाद से ही नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का सीएम साय से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के महापौर और पार्षदों से कहा है कि, वार्डों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में होना चाहिए। जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से मिल सकें। सभी पार्षद अपने वार्ड के लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

हमें जनता के विश्वासों पर खरा उतरना है- सीएम साय 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है। यह जीत जनता के हमारी सरकार पर विश्वास को दर्शाता है। यह जीत संगठन के नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक के परिश्रम का परिणाम है। अब हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है और अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को पूरा करना है। इसमें महापौर और पार्षदों की भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि वे सीधे जनता से जुड़े हुए हैं।

Mayor Meeting
दुर्ग मेयर अलका बाघमार ने सीएम साय से की मुलाकात

बुनियादी सुविधाओं को जनता पहुंचाए

मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि, नगरीय निकायों के सभी महापौर और पार्षद अपने क्षेत्र में स्वच्छता, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जनता से लगातार संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें अपने क्षेत्र में घूमकर समस्याओं को जाने इससे प्रशासनिक कसावट आएगी और विकास को गति मिलेगी।

नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों को दी बधाई 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास पर दुर्ग और धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के विकास की बड़ी जिम्मेदारी सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के कंधों पर है और उन्हें पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

सभी 10 नगमों में भाजपा ने का कब्ज़ा 

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि नगरीय निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत से प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार का संयोग बना है। जिससे विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि, इन चुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जिसमें 10 में से 10 नगर निगम, 49 में से 35 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में से 81 पर जीत हासिल की।

Mayor Meeting
रायपुर- बिलासपुर मेयर ने सीएम साय से की मुलाकात

नवनिर्वाचित महापौर पार्षदों के मिलने का सिलसिला जारी 

इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव, धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर जगदीश रामू रोहरा, दुर्ग की महापौर अलका बाघमार सहित अन्य निकायों के पार्षदगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद प्रदेश भर से निर्वाचित महापौर और पार्षदों का जत्थों के रूप में मुलाकात करने का क्रम लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों में शताधिक पार्षद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके है।

ट्रिपल इंजन की सरकार पर जनता ने किया भरोसा 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास पर रायपुर और बिलासपुर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे और श्रीमती पूजा विधानी ने मुलाकात की। साय ने उन्हें नव दायित्व के लिए बधाई और  सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, दोनों ही नगर निगमों की जनता ने भाजपा सरकार के कार्यों पर अटूट विश्वास करते हुए पर अपना पूर्ण विश्वास भाजपा पर जताया है और दोनों ही शहरों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। आप दोनों महापौर की जिम्मेदारी है कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करें।

5379487