Logo
द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन ने नया रायपुर में आयोजित की थी आल इंडिया ओपन 42 km मैराथन प्रतियोगिता।

रफीक खान-कोटा। Eblu द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन द्वारा नया रायपुर में आल इंडिया ओपन 42 km मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देश के अलग-अलग धावकों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में जिला सुकमा-कोंटा क्षेत्र भेज्जी के रहने वाले वर्तमान में पुलिस विभाग में आरक्षक सोढ़ी भीमा और मिल्खा सिंह ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ran
 

 

बता दें कि, सोढ़ी भीमा और मिल्खा सिंह देश के बड़े स्तर मैराथन में भाग ले चुके हैं। अभी आने वाले बड़े स्पर्धा के लिए स्पोर्ट्स हब भिलाई में पुलिस विभाग द्वारा उन्हें अभ्यास कराया जा रहा है।

लेट्स रन छत्तीसगढ़ के धावकों और शारीरिक कुशलक्षेत्र से जुड़े जागरूक नागरिकों का सबसे बड़ा समूह हैं। लेट्स रन हर साल दिसंबर के माह में ‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन’ का आयोजन कई वर्षों से करता आया है। 

3.51 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार

छत्तीसगढ़ की यह पहली दौड़ है, जो विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं के लिए धावक को योग्य बनाती है। यह दौड़ भारत के सर्वश्रेष्ठ “स्पोर्ट्स टाइमिंग सॉल्यूशंस” की तकनीक से संचालित होती है। इस बार धावकों को 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 42 किलोमीटर और 6 किलोमीटर दौड़ श्रेणियों में पहला दूसरा और तीसरे स्थान के लिए 3.51 लाख रुपये से ज्यादा का नकद पुरस्कार दिया गया है। 

(IAAF) और (AIMS) से प्रमाणित 

यह छत्तीसगढ़ और मध्य भारत की पहली 42 किलोमीटर प्रमाणित दौड़ है, जो कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक फेडरेशन (IAAF) और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन और डिस्टेंस रेस (AIMS) से प्रमाणित है।  रन डायरेक्टर डॉक्टर विनय तिवारी और सुनील अग्रवाल ने बताया कि लेट्स रन इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा अग्रसर रहता है।

5379487