Logo
बलरामपुर की घटना पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। क्योंकि अब तक की जांच से परिजन खुश नहीं हैं। 

घनशयाम सोनी-बलरामपुर। बलरामपुर की घटना पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, जंगल में युवक-युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। इस घटना से मैं दुखी हूं और व्यथित हूं। मौत के कारणों पर शंका जताई जा रही है। पुलिस की जांच पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। पुलिस ने गंभीरता से जांच की लेकिन परिजन इससे खुश नहीं हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि, परिजनों को मैं उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन देता हूं। स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि, मामले की जांच रिपोर्ट आने दें। आपसे अपील है कि, गैर कानूनी तरीके से चक्काजाम न करें। आप लोग कानून को हाथ में न लें। कुछ लोग इस मामले में जानबूझकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 

letter

बेटों ने मिलकर बाप को उतारा मौत के घाट 

छत्तीसगढ़ के कुरुद में संपत्ति के लालच में दो बेटों ने अपने अपने पिता की साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छिपा कर पिता को सामान्य मृत्यु होना बताया। सामाजिक रीति रिवाज से शव का कफन-दफन भी कर दिया गया। मामले का खुलासा होने के बाद एक शव को कब्र से निकाला गया वहीं एक की हड्डियां इकट्ठी की गई। कलयुगी बेटों को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम 

मामला कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिवनी कला और बकली का है। मामले का खुलासा होने के बाद एक शव को कब्र से निकाला गया। वहीं एक की हड्डियां इकट्ठी की गई। कलयुगी बेटों को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 27 मई 2024 को आवेदक भगीरथी पटेल और दीनानाथ देवांगन ने अलग-अलग थाना में लिखित आवेदन पेश किया कि, आवेदक भागीरथी पटेल के पिता स्व. फिरंता पटेल उम्र 82 वर्ष साकिन सिवनीकला को उसका बड़ा भाई पूनमचंद पटेल अपने साथी सुदामा देवांगन, मिथिलेश देवांगन एवं हरीश कुमार साहू के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर पैसों की लालच में 6 मार्च 24 की दरमियानी रात को अपने पिता फिरंता पटेल का मुंह, नाक, गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपा कर पिता को सामान्य मृत्यु होना बताया। सामाजिक रीति रिवाज से शव का कफन-दफन किया गया।

5379487