Logo
रायपुर में घर के बाहर खेल रहा 13 साल का नाबालिग बच्चा गायब हो गया। स्कूल से आकर बाहर दोस्तों के साथ खेलने गया था उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। 

मोहम्मद हसन- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घर के बाहर खेल रहे 13 साल के नाबालिग बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है। बच्चा आख़िरी बार घर के पास से गुजरते हुए CCTV फुटेज में कैद हुआ है। मंगलवार को स्कूल से आने के बाद वह खेलने बाहर गया था। उसके बाद से घर वापस नहीं आया है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

दरअसल, यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मंगलवार शाम 5 बजे के करीब रावतपुरा फेज 1 इलाके में घर से बाहर खेलने निकला बच्चा लापता हो गया।  घर के पास से गुजरते आखरी बार CCTV फुटेज में भी कैद हुआ है। परिजनों ने बताया कि, आसपास के लड़कों से बच्चे की दोस्ती थी। बच्चों के अचानक लापता होने के बाद से इलाके में सनसनी है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

इसे भी पढ़ें...खबर का असर : अंबेडकर अस्पताल में अब संडे को भी मिलेंगी जरूरी दवाएं

जख्मी हालत में मिला 6 साल का बच्चा 

बालोद जिले में 6 साल के बच्चे को बेरहमी से पीट- पीटकर गांव के बांध के पास फेंक दिया गया। लहुलुहान अवस्था में मासूम बच्चा लिकेश साहू बांध के किनारे मिला। बच्चे के दोनों आखों में चोंट लगी है। इसके अलावा शरीर में नाखूनों के निशान भी मिले हैं। बुरी तरह से जख्मी बच्चे को सरकारी अस्पताल निकुम में इलाज़ के बाद हायर सेंटर भिलाई  रेफर कर दिया गया है। वहीं बच्चे की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है। फ़िलहाल घटना का कारण अज्ञात है।मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र देवसरा गांव की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

5379487