Logo
सुमो वाहन जो पूरी तरह जल चुकी थी उसमें एक हनुमान चालीसा की किताब मिली। कमाल की बात है कि, आग की चपेट में आने के बाद भी यह किताब जलने से बच गई। 

कुश अग्रवाल-पलारी। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में 10 जून को हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को झकझोर दिया। सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कार्यालय में रखे दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस आगजनी में परिसर में रखी 80 से ज्यादा दो पहिया और चार पहिया गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।  

जली हुई गाड़ियों को जब प्रशासन के अधिकारी पहचान कर दूसरी जगह पर शिफ्ट करवा रहे थे। इस दौरान एक सुमो वाहन जो पूरी तरह जल चुकी थी उसमें एक हनुमान चालीसा की किताब मिली। कमाल की बात ये है कि, पूरी गाड़ी जलकर खाक होने के बाद भी हनुमान चालीसा की किताब को कुछ भी नहीं हुआ था वह बिलकुल सुरक्षित थी। आसपास के लोग इस घटना को हनुमान जी का चमत्कार बता रहे हैं।

भगवान अपनी इच्छानुसार दिखाते हैं चमत्कार

उनका कहना है कि, यदि भगवान की इच्छा होती है तो वे अपना चमत्कार जरूर दिखाते हैं। उनकी इच्छा थी इसलिए भयंकर आग की चपेट में आने के बाद भी हनुमान चालीसा की किताब सुरक्षित है और जलने से बच गई। 

5379487