Logo
एनएसएस कैंप में गई छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस बात को लेकर आज थाने के बाहर काफी हंगामा और बवाल हुआ।

नौशाद-अहमद सूरजपुर। रेवती रमन मिश्रा Govt P.G. महाविद्याल के एक प्रोफेसर पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर कॉलेज में तनाव की स्थिति बन गई। छात्र-छात्राओं ने सूरजपुर कोतवाली थाने के सामने नारेबाजी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप 

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही कॉलेज की तरफ से एनएसएस का कैंप लगाया गया था। कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि, नेवरा पसला में NSS कैंप के दौरान ही प्रोफेसर डॉक्टर आनंद कुमार पैकरा ने छात्राओं से न सिर्फ मिसबिहेव किया बल्कि छेड़छाड़ भी की। प्रोफेसर डॉक्टर आनंद कुमार पैकरा NSS के कार्यक्रम अधिकारी हैं। छात्राओं का कहना है कि, जब इन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज की प्रिंसिपल से की तो उन्होंने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते छात्राओं को थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए जाना पड़ा।

आरोपी को थाने ले आई पुलिस

कोतवाली पुलिस को शिकायत मिलने पर पुलिस कॉलेज पहुंची और जांच के लिए प्रोफेसर को थाने ले आई। वहीं छात्राओं की मांग है कि, प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में उनको कहीं भी कॉलेज ना मिले, और लड़कियां सुरक्षित रह सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही है।

छात्रों का पुलिस पर आरोप

वहीं इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची छात्राओं के साथ कुछ छात्र भी पहुंचे थे। संभवत: ये छात्र संगठनों के पदाधिकारी होंगे। इन छात्रों में से एक ने पुलिस पर लापरवाही भरा रवैया अपनाने और उनको धमकाने का आरोप लगाया। हालांकि थानेदार का कहना है कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। 

रेवती रमन मिश्रा Govt P.G.कॉलेज का मामला 

जिस छात्रों के साथ छेड़छाड़ और शोषण किया गया था, वे सभी छात्र 1Th ईयर के स्टूडेंट है, सभी छात्र प्रोफेसर के इस रूप से अनजान थे, जो कि प्रोफेसर का व्यवहार NSS कैंप में पता चला है, सभी छात्र रेवती रमन मिश्रा Govt PG कॉलेज सूरजपुर के स्टूडेंट हैं।

5379487