Logo
बिलासपुर में बंद कराने निकले कांग्रेसियों की जूना इलाके में दुकानदार से झड़प हो गई। हंगामें और पुलिस की दखल के बाद दुकानदार ने अपनी दुकान बंद कर ली।

संदीप करिहार- बिलासपुर। बिलासपुर में बंद कराने निकले कांग्रेसियों की जूना इलाके में दुकानदार से झड़प हो गई। दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं कर रहा था इसे लेकर ही उनमें झड़प हो गई। काफी हंगामे और पुलिस की दखल के बाद दुकानदार ने अपनी दुकान बंद कर ली। 

वहीं कवर्धा में भी कांग्रेसी सड़कों पर उतरे हुए हैं। इक्के-दुक्के खुली दुकानों को बंद करवा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। शहर की सराफा लाईन से लेकर बस स्टैंड, मेन मार्केट और रायपुर रोड की सभी दुकानें बंद हैं। आपातकालीन सुविधाएं, मेडिकल दुकानें और इक्के- दुक्के दुकानें ही खुली हैं। 

सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा बस्तर बंद 

बस्तर में भी बंद का असर देखने को मिला। यहां पर गांधीवादी तरीके से बंद का आह्वान किया गया है। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया है। बस्तर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस बीच सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें : सड़क किनारे मिला अपहृत बच्चा : किडनेपरों ने धमतरी में छोड़ा बच्चा, हाथ पर लिखा

बेमेतरा में शहर में घूम-घूमकर बंद करवा रहे प्रतिष्ठान

बेमेतरा में भी कांग्रेसी शहर में घूम-घूमकर व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करवा रहे हैं। जिला अध्यक्ष बंशी पटेल दर्जनभर कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराने निकले हुए हैं। नगर पंचायत नवागढ़ में लोंगों ने स्वस्फूर्त प्रतिष्ठान बंद किया है। बड़े दुकानों से लेकर ठेले वालों ने भी आज दुकाने बंद कर रखा है।

5379487