संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कांग्रेस नेता और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के निष्कासन अनुशंसा की जांच शुरू होगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बिलासपुर आएगी। ये कमेटी संगठन और निष्कासित पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा करेगी।  

अटल ने जिलाध्यक्ष को चपरासी कहने वाला मामला अब तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। गुटबाजी के बीच कांग्रेस नेताओं में जमकर बयानबाजी चल रही है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद पीसीसी अंतिम फैसला लेगी।