Logo
नगर पंचायत कुरुद  के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन की टीम के साथ शहर के साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने वार्डों की गलियां नापनी शुरू कर दी है। 

यशवंत गंजीर -कुरुद। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों ने अभी शपथ लेकर कुर्सी भी नहीं सम्हाली है। उनके पास नगर में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए संदेश आने लगे हैं। नगर पंचायत कुरुद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन की टीम के साथ शहर के साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने वार्डाे की गलियां नापनी शुरू कर दी है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को स्वच्छता को लेकर गलियों पर उतरते देख लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है कि, अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही जनता को गंदगी से मुक्ति मिल जाएगी।

गौरतलब हो कि, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर को नागरिक उन्हें अपनी समस्या बताने सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। उनके पेज पर अपनी दुकान के सामने 6 महिने से पड़े कांच के टुकड़े और कचरे की फोटो भेज सचिन महावर ने लिखा है कि, पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधि और स्वच्छता मित्रों को कई बार बोला लेकिन समस्या का हल नहीं निकला, अब आप पर ही भरोसा है। 

Newly elected president Jyoti Bhanu Chandrakar

गंदगी की ओर ध्यान कराया आकर्षित 

वहीं खेल जगत से जुड़े संजय कुमार ने स्टेडियम में व्याप्त गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। वीरेंद्र ने केनाल रोड़ क्रासिंग में आए दिनों होने वाले सड़क हादसे में रोक लगाने और दुकानों के सामने सड़क पर कब्जा जमाने वाले व्यापारियों की नकेल कसने की मांग उठाई है। जितेंद्र चन्द्राकर ने खेल मैदान के सामने लगाने वाले ठेले हटा यहाँ पर होने वाली नशाखोरी बंद कराने की जरूरत बताई हैं। इसी तरह की शिकायत रोज सामने आ रही है। जिस पर वे नगर प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर व्यवस्था दुरुस्त करने दिशानिर्देश दे रही है।

इसे भी पढ़ें... भाजपा की विजय आभार रैली : विधायक चंद्राकर ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा - पार्टी की स्वतंत्र चेतना हो चुकी है खत्म

शपथ ग्रहण बाद में सफाई पहले

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि,  जनता ने हमारी सरकार के काम से प्रभावित होकर भाजपा को नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का मौका दिया है। चुनाव में जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए शपथ ग्रहण का इंतजार हम क्यूं करें । जो काम हमें कल करना है वो आज से ही शुरु करना सही है। उन्होंने कहा कि, अगले पांच सालों तक सफाई को लेकर हमारा ये अभियान जारी रहेगा। बेसिक जरुरतों के लिए हम प्राथमिकता से काम करेंगे। जनता ने मुझे नगर को संवारने की जिम्मेदारी दी है तो मैं कैसे पीछे रह सकती हूँ। एक-एक करके सभी समस्या सुलझाई जाएगी।

5379487