रायपुर। छत्तीसगढ़ के महानदी में दो युवकों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि, इन लड़कों के साथ मॉह लिचिंग हुई है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में मवेशी भरकर ले जाने के दौरान दर्जनभर लड़कों ने उनका पीछा किया। उन्होंने ट्रक को महानदी पुल में रूकवाया और इनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को दो लोगों की लाश महानदी में मिली है।
इस मामले में दूसरी खबर यह है कि, ये दोनों लड़के मारपीट होने से डर गए फिर महानदी में कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि, मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है।