एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में पुलिस ने महाराष्ट्र से आ रही 200 क्विंटल धान को जब्त किया है। जब्त धान की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। इस धान का परिवहन धमतरी के हिंद ड्रेडर्स के द्वारा किया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस चेकिंग के दौरान बल ने महाराष्ट्र गढ़चिरौली जिले से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लेकर जाया जा रहा था। चेक तलाशी के दौरान पुलिस धान की खेप को पकड़ लिए। ये गढ़ चरौली के ग्राम पौनी से ट्रक क्रमांक CG 08 AW 5211 से धान लेकर आ रहे थे। तभी चेक पोस्ट पर ट्रक को रोककर उससे पूछताछ की गई।
संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया वाहन चालक
वाहन चालक से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद धान को जब्त कर लिया गया। खाद्य विभाग की टीम और थाना कोहका पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ट्रक में 500 बोरा में 200 क्विंटल धान कीमती लगभग 5 लाख 50 हजार रूपये को जब्त कर थाने में रखा गया है।