Logo
विधानसभा का मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, 3 करोड़ 75 लाख के टीशर्ट और टोपी की खरीदी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के लिए की गई थी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। जहां सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, 3 करोड़ 75 लाख के टीशर्ट और टोपी की खरीदी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के लिए की गई थी। 

जवाब में खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि, कोई भी खरीदी विभाग के द्वारा नहीं की गई है। इस तरह किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है।इस पर विधायक श्री मूणत ने फिर कहा कि, बिना कार्यादेश समान ऑर्डर हो गया और जिले में समान की प्राप्ति हो गई। यह कहते हुए राजेश मूणत ने वर्क आर्डर की कॉपी दिखाई। 

खेल मंत्री बोले- मामले की कराई जायगी विस्तृत जांच 

खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने आगे कहा कि, राजीव युवा मितान क्लब को पूर्ववर्ती सरकार में 132 करोड़ दिए गए थे। जिसमें से 11 करोड़ वापस ले लिए गए हैं। इस मामले की विस्तृत जांच कराई जायगी। 

5379487