सैयद वाजिद- मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सरगांव के पास निर्माणधीन कुसुम औद्योगिक प्लांट हादसे में गिरी चिमनी को 24 घंटे बाद भी उठाया नहीं जा सका है। प्रशासन के प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं। कंटेनर को उठाने के प्रयास में 2 बड़े क्रेनों के केबल टूट चुके हैं।
मुंगेली जिले में सरगांव के पास निर्माणधीन कुसुम औद्योगिक प्लांट हादसे में गिरी चिमनी को 24 घंटे बाद भी उठाया नहीं जा सका है। कंटेनर को उठाने के प्रयास में 2 बड़े क्रेनों के केबल अूट चुके हैं. #Chhattisgarh #CGNews #MungeliAccident #factoryworkers #Crane pic.twitter.com/Yi4VJg4pPb
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 10, 2025
उल्लेखनीय है कि, इस हादसे में 1 मजदूर की गुरुवार को ही इलाज के दौरान मौत हो गई थी वहीं दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। मौके पर NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। दबे मजदूरों को निकालने अभी और समय लगने की संभावना जताई जा रही है।
कुसुम प्लांट में हादसे का सीसीटीवी फुटेज प्रशासन ने जारी किया है. #Chhattisgarh #CGNews #MungeliAccident #factoryworkers @MungeliDist pic.twitter.com/zx4VjkHaX2
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 10, 2025
देखिए हादसे का CCTV फुटेज
कुसुम प्लांट में हादसे का सीसीटीवी फुटेज प्रशासन ने जारी किया है। 12 सेकेंड के इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि, किस तरह से यह हादसा हुआ है। पास ही खड़ा एक ट्रेलर दबने से बच गया, वहीं घटना में 3-4 मजदूरों के दबने की आशंका है। एक घायल की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मुंगेली जिले के कुसुम प्लांट हादसा में परिजनों की मांग है कि, मुआवजे की राशि पहले दी जाए तभी वे शव ले जाएंगे। #Chhattisgarh #CGNews #MungeliAccident #factoryworkers pic.twitter.com/aMfJFa7aPG
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 10, 2025
परिजनों का शव लेने से इनकार, पहले मांगी मुआवजा राशि
उधर बिलासपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लांट हादसे में मृतक मनोज कुमार धृतलहरे के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों की मांग है कि, मुआवजे की राशि पहले दी जाए तभी वे शव ले जाएंगे। वहीं वे लोग चिमनी में फंसे लोगों को पहले बाहर निकालने की शर्त भी रख रहे हैं। मृतक के परिजन जिला अस्पताल में हंगामा मचा रहे हैं। वे लोग मुआवजे और रेस्क्यू के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने पर अड़े हुए हैं। जिला प्रशासन की टीम लगातार उनको समझााने का प्रयास कर रही है।