Logo
रायपुर नगर निगम की टीम ने पतंग दुकानों में रेड मारी है। जोन 6 के संतोषी नगर स्थित 2 पतंग दुकानों में छापे के दौरान 8 बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया गया है।

रायपुर। रायपुर में चाइनीज मांझा से मासूम की मौत के बाद प्रशासन जाग गया है। रायपुर नगर निगम की टीम ने पतंग दुकानों में रेड मारी है। जोन 6 के संतोषी नगर स्थित 2 पतंग दुकानों में छापे के दौरान 8 बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। वहीं सत्ती बाजार में छापेमार कार्रवाई में संजय पतंग दुकान बिना लाइसेंस के दुकान संचालित कर रहा था जिसे टीम ने सील कर दिया है। 

चाइनीज मांझे ने ली मासूम की जान 

प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने रविवार को एक सात बरस के मासूम की जान ले ली। बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर गार्डन घूमने जा रहा था, तभी उसके गले में मांझा फंस गया और तेजी से खून बहने लगा। बच्चे के पिता लक्ष्मीनगर निवासी धनेश साहू घटना के बाद बदहवास हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से वह अपने घायल बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, पर बच्चे की जान नहीं बची। चाइनीज मांझा से गला कटने की राजधानी में यह तीसरी घटना है। बैन होने के बावजूद इस खतरनाक मांझे का यहां कारोबार जारी है और पतंगबाज इससे परहेज नहीं कर रहे हैं। 

पिता के साथ बाइक में घूमने जा रहा था बच्चा 

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बच्चे का नाम पुष्कर था। लक्ष्मीनगर के रहने वाले इस बच्चे के पिता धनेश साहू पेशे से ऑटोमोबाइल मैकेनिक हैं। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर के पास की है। धनेश के अनुसार, गले में मांझा फंसने से उसका बेटा जोर-जोर से रोने लगा, तब उसने बाइक रोकी और बच्चे को देखा तो गले से खून की तेज धार बह रही थी। इसी दौरान आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तथा एंबुलेंस की व्यवस्था कर बच्चे के उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुष्कर दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह दूसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। 

5379487