उमेश यादव - कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह बुधवारी में रहस्यमय चोरी हो गई। पता चला है कि, सिविल ऑफिस के तीन ताले टूट गए हैं, सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यह चोरी है अथवा इसके पीछे कोई रहस्य है इसका पता तो तब चलेगा जब मामला पुलिस मामले की जांच करेगा।
कोरबा जिले के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह बुधवारी में रहस्यमय चोरी हो गई। राखड़ घोटाले से जुड़े दस्तावेज गायब हो गए हैं. @KorbaDist #Chhattisgarh #thefts @PoliceKorba pic.twitter.com/l9T5Ddp8W2
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 9, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, जिस सिविल ऑफिस का ताला टूटा है। वहां से कुछ दस्तावेज भी गायब है। यह दस्तावेज राखड़ घोटाले से जुड़े हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि, छुट्टी होने के बावजूद कुछ अधिकारी बीती देर रात तक ऑफिस में बैठे थे सुबह पता चला कि, ऑफिस के ताले टूट गए हैं। सुबह से शाम हो गई, लेकिन अब तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दिया जाना अनेक संदेहों को जन्म देता है।
इसे भी पढ़ें...ड्राइवर की संदिग्ध मौत से हड़कंप : जिस मेटाडोर का ड्राइवर था, उसी के पीछे लटकी मिली लाश
चोरी के बहाने गायब किए गए दस्तावेज
बताया जा रहा है कि, राखड़ घोटाले में जिस ठेकेदार और अधिकारी की बड़ी भूमिका रही है उसे बचाने के लिए चोरी का बहाना कर दस्तावेजों को गायब कर दिया गया है। इस मामले में संयंत्र के सिविल अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।