Logo
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ में भी विरोध- प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगरी में सर्व हिंदू संगठन ने रैली निकालकर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। 

अंगेश हिरवानी- नगरी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ में भी विरोध- प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगरी में सर्व हिंदू संगठन ने रैली निकालकर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इस बीच बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

1
रैली निकालते हिंदू समाज के लोग 

इस रैली में विशेष रूप से सर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें रूपेंद्र साहू, संतकोठारी, मोतीलाल दिवाकर, शिव शंकर साहू, जितेंद्र कुमार, गोकुल राम, बंसी श्रीमाली, राजू गोसाई, हितेश्वर सिन्हा, राजेश्वर सिन्हा, भारत पटेल, डिकेश्वर, पुकेश्वर, करण, उदित, कोमल, सचिन, यश, हेमेंद्र, दयानंद, पुखराज, नवीन, रोमन, देवेंद्र, सुनील, डेविड साहू, नवीन साहू, वेदप्रकाश, श्रवण, वासुदेव, नीलेश्वर ध्रुव, उदय ध्रुव, गगन, पुनाराद यादव, विक्रम, गोवर्धन गोसाई, हिमांशु, यशवंत, धर्मराज, निषाद राकेश, रोशनलाल, पुखराज सूर्यांश, नर्सिंग मरकाम, यश संचेती, अश्वनी निषाद, तरुण साहू, परमेश्वर, विकास, संजय, पिंटू सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, धार्मिक धर्म सेवा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

5379487