Logo
नगरी में बीजेपी प्रत्याशी अरुण सार्वा अब जनता की सेवा के लिए राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने ग्राम मल्हारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरुण सार्वा के पक्ष में मतदान की अपील की।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी  में बीजेपी प्रत्याशी अरुण सार्वा अब जनता की सेवा के लिए राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। उन्नत किसान से जनसेवक बनने की उनकी इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने ग्राम मल्हारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरुण सार्वा के पक्ष में मतदान की अपील की।

प्रकाश बैस ने जनता से मांगा समर्थन

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि, अरुण सार्वा किसानों, मजदूरों और आम जनता की समस्याओं को नजदीक से जानते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से कृषि क्षेत्र में जो मिसाल कायम की, वही प्रतिबद्धता अब वे जनता की सेवा में दिखाएंगे। अगर आप उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे, तो यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

अरुण सार्वा ने जनता के लिए रखा अपना संकल्प

सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण मतदाताओं के सामने अरुण सार्वा ने कहा कि, मैंने खेतों में फसलें उगाकर जीवन संवारने का काम किया है, अब आपके सहयोग से इस क्षेत्र की खुशहाली के लिए काम करूंगा। आप सभी जानते हैं कि मैं राजनीति में सत्ता पाने नहीं, बल्कि सेवा करने आया हूं। मैंने खुद संघर्ष किया है, इसलिए गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं की तकलीफों को समझता हूं। मेरा संकल्प है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बदलाव लाकर आपके जीवन को बेहतर बनाऊं। उन्होंने आगे कहा कि, यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है। अगर आप मुझे अपना समर्थन देते हैं, तो मैं वादा करता हूं कि आपकी हर समस्या का समाधान मेरे प्रयासों में सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 

ग्रामीण, व्यापारी, युवा और महिलाएं इस सभा में हुई शामिल 

जनसभा का संचालन चुनाव संचालक रविशंकर दुबे ने किया, जिन्होंने अरुण सार्वा के संघर्ष और उनकी दूरदर्शी सोच पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक नेता नहीं, बल्कि जनता के सच्चे सेवक हैं। सभा में उपस्थित लोगों ने किसान का बेटा, जनता का नेता जैसे नारों से माहौल को जोश से भर दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी, युवा और महिलाएं इस सभा में शामिल हुईं। जिससे साफ जाहिर हो गया कि जनता का झुकाव भाजपा और अरुण सार्वा की ओर बढ़ता जा रहा है। 

People attending the rally
रैली में आये हुए लोग  

बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी 

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि, अरुण सार्वा का संघर्षशील और जमीनी नेतृत्व क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। चुनावी प्रचार के इस दौर में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, और जनता अब उन्हें अपने जनसेवक के रूप में देखने को तैयार है।

ये नेता और ग्रामीण रहे उपस्थित 

इस जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में रविशंकर दुबे, पारस साहू, सुगंध साहू, पवन साहू, गिरवी भंडारी, रूपेंद्र साहू, गोपी कश्यप, जितेंद्र गोलू मंडावी, रोशन साहू, अनिल वाधवानी, खेमेन्द्र साहू, रेवा तिवारी, जीवन साहू, सत्संग साहू, लव साहू, सत्ती मरकाम, डी. के. यादव, शकुन बाई, हिरवानी, जनमेजय साहू, बलदाऊ यादव, रामदास, जनक राम साहू, सुंदर लाल साहू, प्रभा साहू, बिसाहीन बाई, शारदा पटेल, राधा बाई, शबरी बाई भंडारी, शरीर भूषण साहू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

5379487