अंगेश हिरवानी - नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले का उजागर हमारे संवाददाता ने प्रमुखता के साथ किया था। धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रीता यादव को मामले की जांच के निर्देश हैं।
नगरी में डीएलएड की प्रैक्टिकल परीक्षा में परीक्षार्थी खुलेआम सामूहिक नक़ल करते हुए दिखे। वहीं नक़ल कराने के बदले प्रभारी की मौजूदगी में सभी परीक्षार्थियों से पैसे भी लिए गए। @DhamtariDist #ChhattisgarhNews @SchoolEduCgGov #CGNews #Exam pic.twitter.com/zP2PVJHID3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 3, 2025
नगरी में 23 मार्च को हुई डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामला उजागर होने पर 3 अप्रैल को एडीएम ने प्राचार्य सहित स्टॉफ को तलब किया और मामले की जानकारी लेते हुए बयान आदि दर्ज किए। प्रारंभिक तौर पर उन्होंने अपना प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है।
धमतरी जिले के नगरी में प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जानकारी देते हुए. @DhamtariDist #Chhattisgarh #exam @SchoolEduCgGov pic.twitter.com/Jh02ps5MV6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 5, 2025
परीक्षा निरस्त करने की अनुशंसा
कलेक्टर ने एडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर 23 मार्च की इस परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को की है। अब इस परीक्षा के निरस्त होने की दशा में नई तारीखों की घोषणा पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय की जाएगी। साथ ही एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) ने इस प्रकरण का विस्तृत जांच के लिए यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को भेजने की भी बात कही हैं।