गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के चुनाव में अरुण सार्वा ने 15971 वोट से जीत दर्ज की है। इस जीत से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि उन्हें विकास, सुशासन और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध नेतृत्व चाहिए। 

इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि जनता ने एक साधारण किसान को अपने नेता के रूप में स्वीकार किया है। अरुण सार्वा की छवि एक सफल और संघर्षशील और किसान हितैषी  की रही है। वे कई वर्षों से किसानों को समृद्ध बनाने के और हर मुश्किल घड़ी में  उनके साथ खड़े रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के किसानों को यह महसूस हुआ कि यह केवल अरुण सार्वा का चुनाव नहीं, बल्कि हर एक किसान की लड़ाई है। किसानों ने अपने हृदय से उन्हें अपनाया और उन्हें सिर्फ उम्मीदवार नहीं, बल्कि अपनी आवाज़ के रूप में देखा। यह जनसमर्थन इस बात का प्रतीक है कि जनता अब ऐसे लोगो को चुनना चाहती है, जो न केवल उनकी समस्याओं को समझें बल्कि उनके समाधान और समृद्ध के लिए भी दिन-रात समर्पित रहें। 

लोगों का विकास करना मेरी प्राथमिकता 

जीत के बाद अरुण सार्वा ने कहा कि, यह जीत केवल मेरी नहीं, यह जीत जनता की है, भाजपा संगठन की है. यह जीत उन सभी कार्यकर्ताओं की है जिन्होंने दिन-रात परिश्रम किया है। यह जीत उन सपनों की जीत है जो हमने क्षेत्र के विकास के लिए देखे हैं। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे चुना है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा। मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के हर गांव, हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचे। किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए मैं समर्पित रहूंगा।

पूरे किये जाएंगे सभी वादे 

उन्होंने आगे कहा कि, मैं यह वादा करता हूं कि जनता की आवाज़ कभी दबने नहीं दूंगा। मेरा हर प्रयास होगा कि, गांवों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों, किसानों को उन्नत तकनीक और सुविधाएं मिलें। युवाओं के लिए स्वरोजगार और शिक्षा के अवसर सुलभ हों। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं लागू होंगी, और गरीबों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह जीत मेरे लिए केवल एक पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं हर समस्या का समाधान निकालने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। जनता का यह अपार स्नेह और समर्थन मेरी ताकत है, और मैं इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। विकास, सुशासन और पारदर्शिता के साथ मैं हर नागरिक के साथ खड़ा रहूंगा और आपके सहयोग से क्षेत्र को समृद्धि और उन्नति की नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित 

इसके साथ ही नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत सिंह छाबड़ा, पारस साहू, सुगंध साहू, पवन साहू, गिरवी भंडारी, अनिल वाधवानी, खेमेन्द्र साहू, सतीश साहू, हितेश महेश सिन्हा, विवेक साहू, गोपी कश्यप, जितेंद्र गोलू मंडावी, रेवा तिवारी, जीवन साहू, सत्संग साहू, लव साहू, सत्ती मरकाम, डी.के. यादव, शकुन बाई, हिरवानी कश्यप, जनमेजय साहू, बलदाऊ यादव, रामदास, जनक राम साहू, सुन्दर लाल साहू, प्रभा साहू, बिसाहीन बाई, शारदा पटेल, राधा बाई, शबरी बाई भंडारी, शरीर भूषण साहू सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर जीत की नींव रखी।