इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के टेमरूगांव में बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार की परत चढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी ठेकेदार पर जिला प्रशासन मेहरबान है। घटिया सड़क निर्माण की शिकायत करने वाले ग्रामीणों को ठेकेदार कहता है कि, जिसे जहां जाकर शिकायत करना है, वहां जाकर कर दीजिए। सड़क तो ऐसे ही बनेगी, 6 साल बने सड़क के ऊपर डामरीकरण कर लाखों रुपए की बर्बादी का या खेल जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर चल रहा है।
नारायणपुर जिले के टेमरूगांव में बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार की परत चढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों कहना है कि, शिकायत करने पर ठेकेदार के द्वारा धमकी दी जा रही है. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #RoadSafety pic.twitter.com/8DkJGN0UPv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 17, 2024
घटिया सड़क निर्माण की वीडियो बनाकर ग्रामीणों के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल कर ठेकेदार की सच्चाई को जग जाहिर की जा रही है और जिला प्रशासन की नींद नहीं खोल रही है। ग्रामीण के द्वारा हमारे सहयोगी चेनल INH 24×7 को सड़क की घटिया निर्माण कार्य का वीडियो भेज कर मदद की गुहार लगाई।
इसे भी पढ़ें... गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे : जान जोखिम में डालकर आवगमन कर रहे ग्रामीण, मरम्मत की रखी मांग
शिकायत करने पर ठेकेदार दे रहा है धमकी- ग्रामीण
इसके बाद मौके पर पहुंचकर INH न्यूज की टीम के द्वारा ग्रामीणों से बात किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि, घटिया निर्माण कार्य की शिकायत करने पर ठेकेदार के द्वारा धमकी दी जा रही हैं और कहा जा रहा है कि जिसको जो करना है कर ले।