Logo
बलौदाबाजार नेशनल हाईवे- 130 में हो रहे लगातार सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एसपी ने NHAI को पत्र लिखकर सड़क की खामी सुधारने की मांग की है।

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ का रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे- 130 जो बलौदाबाजार जिले से होकर गुजरता है। इस हाईवे में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने गंभीर चिंता जताई है। सिमगा से नांदघाट तक के हिस्से में हाईवे की खामियों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण घुमावदार मोड़, गाड़ियों की तेज रफ्तार और सड़क पर पेड़ों की मौजूदगी है।

पुलिस अधीक्षक ने हाईवे की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा की कई जगह हाईवे पर सुधार की जरूरत है। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को पत्र लिखकर सड़क की दशा सुधारने की मांग की है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि सिमगा से नांदघाट के पास हाईवे के घुमावदार मोड़ सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।

इसे भी पढ़ें...VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन : गौहत्या के विरोध में भारी बवाल

undefined
एसपी ने NHAI को लिखा पत्र 

हाई स्पीड बन रही हादसों की वजह 

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि, इस हाईवे पर वाहनों की गति बेहद अधिक होती है, जो सफर को जोखिमभरा बनाता है। स्पीड गन से जांच के दौरान कई वाहनों की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक पाई गई। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि, हाईवे के बीच में कई जगह पेड़ बड़े हो गए हैं, जो सड़क पर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और जिन्हें तुरंत काटने की जरूरत है।

5379487