Logo
बीजापुर जिले में फरसेगढ़ टीआई की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले में टीआई और जवान बाल-बाल बचे। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में फरसेगढ़ टीआई की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। हमले में टीआई आकाश मसीह बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि, शासकीय कार्य के लिए जवानों के साथ फरसेगढ़ टीआई आकाश मसीह बीजापुर जा रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। 

बता दें कि, बीजापुर की तरफ जा रहे फरसेगढ़ टीआई की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले में टीआई और जवान बाल-बाल बचे। हालांकि, कार डैमेज हो गई है। फरसेगढ़-रानिबोदली के बीच यह ब्लास्ट हुआ है। 

नारायणपुर में 5 किलो का आईईडी बरामद 

वहीं नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने गौरदण्ड चौक के पास से पांच किलो का IED बरामद किया है। यह मामला छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत है। जिला पुलिस बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी और बीडीएस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। 

Security forces recovered IED
सुरक्षाबलों ने बरामद किया आईईडी
5379487