Logo
कांकेर में नक्सली मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो नक्सली कैंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।  फ़ोर्स नक्सलियों की टुकड़ी को घेरने के लिए निकली थी। 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। जिले में एक बार फिर नक्सल मोर्चे पर जवानों को सफलता हाथ लगी है। बुधवार से नक्सल गश्त पर निकली डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी की गुरुवार को नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद जब जवान भारी पड़ने लगे तब नक्सली घने जंगलों का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। इलाके की सर्चिंग के दौरान जवानों ने 12 बोर की एक बंदूक उसके मैगजीन समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है। 

दरअसल, काकनार- कुरकुंज के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। गुरुवार की  सुबह 10 बजे के करीब घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद जवानों ने फायर खोला तो नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं जवानों ने मुठभेड़ के दौरान जवानों ने नक्सलियों के दो कैंप को ध्वस्त किया है। भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें....बैराज के खिलाफ उपजा आक्रोश : सर्वेक्षण शुरू होते ही 12 गांव के किसान उतरे विरोध में 

भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद 

नक्सलियों के पास से जो सामान बरामद हुए है। उसमें बैंक की जमा पर्ची की रसीद भी है। जिससे पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है, कि आखिर नक्सली किसके सहारे बैंक तक में पैसा जमा कर रहे है। पुलिस ने इस एंगल को लेकर भी जांच शुरू कर दिया है। एसपी आइके एलिसेला ने बताया कि, मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिले है। इसको लेकर जांच की जाएगी और जांच के बाद ही इसके विषय में कुछ कहा जा सकता है। 

5379487