गणेश मिश्रा-बीजापुर। धुर नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले से नक्सलियों ने 20 वें स्थापना वर्षगांठ मनाने का वीडियो जारी किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि, बस्तर के किसी अनजान जगह पर सैकड़ों हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ स्थापना वर्षगांठ मनाया।
इस दौरान सितंबर 2024 तक मारे गए अपने साथियों की तस्वीरों के साथ गीत गाकर उन्हें याद किया। एक तरफ तो सरकार मार्च 2026 तक नक्सवाद के खात्मे का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैँ।
नक्सलियों का समारोह देश के लिए चिंता का विषय
उल्लेखनीय है कि, सुरक्षाबलों ने इसी वर्ष करीब 180 नक्सलियों को मार गिराया जबकि, सैंकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने हथियार डाले और गिरफ्तार भी किए गए। इसके बावजूद नक्सलियों का यह भव्य समारोह देश की सुरक्षा एजेंसियों की चूक की ओर इशारा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : अंधविश्वास ने ली दो भाइयों की जान : घर के अंदर कर रहे थे जप- तप, 4 सदस्यों की बिगड़ी हालत
समारोह में दिनभर होता रहा नाच-गान
बता दें कि, नक्सलियों ने समारोह के लिए बकायदा हाईटेक मंच भी तैयार कर रखा था। लंबी-चौड़ी रैली भी निकाली और हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी में दिनभर नाच-गान चलता रहा। समारोह बस्तर के किसी अनजान जगह पर आयोजित किया गया था।