रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शराब पर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल आबकारी विभाग ने शराब की मनपसंद ब्रांड किस दुकान में उपलब्ध है, यह जानने के लिए एक ऐप जारी किया है। उस ऐप का नाम 'मनपसंद' रखा गया है।
भाजपा कह रही है कि हम “बढ़िया से बढ़िया” शराब लोगों को पिलाएँगे.#स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का अब नया नारा है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 14, 2024
“हमने बनाया है
हम ही पिलाएँगे” pic.twitter.com/ska144iOem
गुरुवार को इस ऐप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, यह बढ़िया है। अब लोग नकली नहीं असली शराब पीएंगे। इस पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ ऐसी बातें कह दीं, जो चंद्राकर को चुभ गईं। अब चंद्राकर कहां चुप रहने वाले थे... उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ते हुए सीधे-सीधे बघेल की मर्दानगी को ही चुनौती दे डाली।
अजय चंद्राकर जी की चाहत है कि उनका पूरा बयान भी पोस्ट किया जाए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2024
उनकी चाहत उनकी अपनी पार्टी तो पूरी कर नहीं रही है, इसलिए हम पूरा कर देते हैं.
वैसे, शराबबंदी पर “गंगाजल” की क़सम का झूठ आपने फिर बोला है, इससे बचना चाहिए, वरना लोग आपको भी “मोदी” कहने लगेंगे.… pic.twitter.com/0cqfgfnwh0
भूपेश बोले-भाजपा का नया नारा, हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे...
दरअसल भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा- भाजपा कह रही है कि हम 'बढ़िया से बढ़िया' शराब लोगों को पिलाएंगे। #स्कूल बंद, स्कॉच शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का अब नया नारा है। 'हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे'... बस फिर क्या था, चंद्राकर बिफरते हुए कहा कि, थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो अपने फेसबुक पेज में और कांग्रेस के पेज में डलवाएं... मैं सोचता था भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करते हैं। कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ सके कि, शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने कहा था...!
इसे भी पढ़ें...RAIPUR SOUTH BY ELECTION : कम मतदान से चंद्राकर चिंतित, बोले- अब आना चाहिए मतदान अनिवार्य करने का कानून
दे डाली टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराने की सलाह
चंद्राकर यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दाविहीन हो चुके हैं, जिसके चलते उन्हें एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है। हिम्मत है तो चुनौती स्वीकार करें और मर्दों जैसी राजनीति करें...नहीं तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं। यह जरूर टेस्ट कराएं कि वो मर्द हैं कि नहीं!