Logo
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो अलग-अलग गांवों में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत हो गई।

आकाश पवार- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो अलग-अलग गांवों में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दोनों लोग आधी रात को अपने-अपने घरों में सो रहे थे, इस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया। पहली घटना गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव और दूसरी पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुड़कई गांव की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सांप के काटने के बाद दोनों को परिजनों ने अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कराने के लिए बैगा के पास लेकर गए थे। वहां पर जड़ी-बूटी के जरिए उनका इलाज किया जा रहा था। जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दोनों की मौत हो गई। 

गर्भ से थी मृतका  

बता दें कि, पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुड़कई की रहने वाली रोशनी भरीया 5 माह से गर्भ से थी। सांप काटने के कारण उसकी और उसकी कोख में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। सांप काटने के बाद समय से अस्पताल लेकर जाते तो जान बच सकती थी। 

गांवों में जागरूकता फैलाने की जरूरत 

गांवों में हर साल बारिश के समय सांप के काटने की घटनाएं होती हैं। लेकिन गांव वाले पीड़ित को अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक के लिए लेकर जाते हैं। इलाज में देरी होने के कारण ही उनकी मौत हो जाती है। ग्रामीणों को जागरूक करने की बहुत जरूरत है जिससे सांप के काटने पर पीड़ितों को बचाया जा सके। 

5379487