रायपुर। दोपहर रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के उड़ान के पहले यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। हड़कंप मचने पर विमान को रोककर यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उड़ान के पहले एयर होस्टेस सफर के दौरान सावधानी संबंधी जानकारी दे रही थी, जिसे वह समझने में गलती कर बैठा और गेट पर हाथ दे बैठा। जानकारी के अनुसार दोपहर 2.55 बजे इंडिगो की फ्लाइट क्रमांक 6ई-2205 यात्री को लेकर रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होती है। बताया जाता है कि शुक्रवार को फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी। इसके पहले एयर होस्टेस यात्रियों को सफर के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दे रही थी। 

एयर होस्टेस इमरजेंसी गेट के उपयोग और उसे खोलने के बारे में बता रही थी। अचानक एक यात्री ने इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की और हड़कंप मच गया। गेट खुला तो नहीं, मगर इसकी जानकारी पायलट तक पहुंच गई और एयर होस्टेस ने उसे तत्काल रोक लिया। इस मामले को फ्लाइट में सवार स्टाफ ने गंभीरता से लिया और एयरपोर्ट प्रबंधन को इसकी जानकारी देने के बाद संबंधित यात्री को फ्लाइट से नीचे उतार दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी काफी देर तक उससे पूछताछ करते रहे। इसके बाद माना थाने को इसकी सूचना देकर यात्री को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। इस चक्कर में फ्लाइट अपने निर्धारित समय से तीस मिनट लेट से रवाना हुई।

छुट्टी मनाने परिवार सहित जा रहा था

जानकारी के अनुसार राजिम में रहने वाला परिवार छुट्टियां मनाने जा रहा था। करीब आधा दर्जन लोग फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली जाकर दूसरे शहर रवाना होते। जिस यात्री ने दिशा- निर्देश को समझने में गलती कर इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की, वह भी इसी परिवार का हिस्सा था। यात्री को फ्लाइट से उतारने के बाद उसके परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी।

गलतफहमी के कारण घटना

माना थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर यात्री को थाने लाया गया था। घटना गलतफहमी की वजह से हुई। वह फ्लाइट में पहली बार यात्रा कर रहा था। इसके साथ ही दी जा रही जानकारी को समझने में उसने भूल की और इमरजेंसी गेट को छू बैठा। उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था, पूछताछ के बाद उसका लिखित बयान दर्ज कर छोड़ दिया गया है।

पुलिस को सौंपा गया

रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि, एयर होस्टेस जब यात्रा संबंधी जानकारी दे रही थी, इसी दौरान एक पैसेंजर ने इमरजेंसी गेट को छू लिया था। संबंधित यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया था।