रायपुर। राजधानी सहित जिले में अपराध के साथ अपराधियों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक साल के भीतर जिले में डेढ़ सौ से जयादा नए गुंडे बदमाशों की एंट्री हुई है। जिन नए बदमाशों की एंट्री हुई है, उनमें चाकूबाज से लेकर मारपीट तथा हत्या जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश शामिल हैं। अपराध उन्मूलन करने पुलिस अभियान चलाकर बदमाशों की थाना परेड कराने के साथ उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई भी कर रही है। बावजूद इसके बदमाश अपराधिक घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं। गुंडों के साथ हत्या की वारदातों में भी 23 फीसदी का इजाफा हुआ है।

पुलिस ने वर्ष 2024 में जिन नए गुंडे बदमाशों की सूची तैयार की है, उनमें निगरानी बदमाशों की संख्या 309 तथा गुंडे बदमाशों की संख्या 620 है। वर्ष 2023 में गुंडे बदमाशों की संख्या साढ़े चार सौ थी। पुलिस के अनुसार जो नए गुंडे बदमाश बने हैं, उनमें ज्यादातर दीगर राज्य से काम करने आने वाले तथा अन्य जिले के बदमाश जो रायपुर में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वे शामिल हैं। 

बदमाश बढ़ने से हत्या की घटनाएं बढ़ीं 

बदमाशों की संख्या बढ़ने की वजह से जिले में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। वर्ष 2023 में जहां एक साल में 63 हत्या की घटनाएं हुई थीं। वहीं वर्ष 2024 में 78 हत्या की घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2023 की तुलना में हत्या की वारदात में 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय है। उनमें 10 हत्या के मामलों के अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। जनवरी में ही रायपुर जिले में 14 दिनों के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा हत्या की घटना हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें... होटल और ढाबों पर रेड : देर रात बैठकर छलका रहे थे जाम, शराब परोसने वालों पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

सूखा नशा का प्रचलन बढ़ा

जानकारों के अनुसार,  अपराध की घटनाएं बढ़ने की बड़ी वजह शराब के साथ सूखे नशे का बढ़ता प्रचलन है। ज्यादातर बदमाश सूखा नशा के साथ शराब सेवन कर रहे हैं। इसके कारण बदमाश अपनी सुध-बुध खो देते हैं और गंभीर किस्म की अपराधिक घटना को अंजाम देने में नहीं हिचकते। गुढ़ियारी में पिछले दिनों बदमाशों ने सूखा नशा की आगोश में हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

वर्चस्व के लिए लड़ रहे बदमाश

पिछले दिनों गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या के साथ आजाद चौक में हुई चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से दो बदमाश घायल हुए हैं। दोनों घटनाएं बदमाशों के आपसी रंजिश के साथ वर्चस्व की लड़ाई के लिए हुई थीं। बदमाशों के बीच आपस में आए दिन आपसी रंजिश तथा वर्चस्व की लड़ाई रोकना एक बड़ी चुनौती है।

कहते है एक्सपर्ट 

सेवानिवृत्त एएसपी राजीव शर्मा के अनुसार अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस को न्यायालय के साथ समन्वय स्थापित कर आदतन बदमाशों की आसानी से जमानत नहीं होने देने उपाय करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बदमाशों की सार्वजनिक के साथ सामाजिक रूप से इनसल्ट कर सबक सिखाने उपाय करने विचार करने कहा। बावजूद इसके बदमाश नहीं सुधरते, तो शासन को यूपी की तर्ज पर उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने के उपाय करने सुझाव दिए। सेवानिवृत्त पुलिस अफसर के अनुसार किसी भी स्तर के मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले हों, उनके बैंक अकांउट फ्रीज कराने के साथ संपत्ति राजसात करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें...देवर ने की भाभी की हत्या : पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट, लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे दोनों

ज्यादातर बदमाश स्लम एरिया में रहने वाले

पुलिस के अनुसार शहर में तथा जिले में जो गुंडे बदमाश हैं, उनमें ज्यादातर स्लम एरिया तथा ईडब्लूएस मकान में रहने वाले लोग हैं। इसीलिए पुलिस समय-समय पर स्लम एरिया तथा ईओडब्लूएस मकान में छापे की कार्रवाई करती है। 

कार्रवाई लगातार जारी

सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि, बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बदमाशों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में लगातार अभियान चलाकर बदमाशों की थानों में क्लास लगाई जा रही है। आदतन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई भी की जा रही है।